राजनारायण के विद्रोही तेवरों से हिल उठी थी ब्रिटिश सरकार : योगेश चंद्र यादव
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में दो समाजवादी चिंतक लोक बंधु राज नारायण जी एवं पूर्व एमएलसी व इलाहाबाद समाजवादी पार्टी के आजीवन जिला अध्यक्ष बाबू जवाहर सिंह यादव जी की पुण्यतिथी मनाई गई उसके बाद गोष्ठी हुई । लोकबंधु राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद बाबू जवाहर सिंह यादव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया . समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी ने कहा की राजनारायण जी ने अपने विद्रोही तेवरों से स्वतंत्रता आंदोलन को कुछ ऐसी तीखी धार दी कि ब्रिटिश सरकार हिल उठी थी और लोहिया जी ने कहा था की राजनारायण के रहते इस देश में लोकतन्त्र कभी नहीं मर सकता वहीँ एमएलसी डॉ मान सिंह ने कहा की उसी लोकतन्त्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी भाजपा से लड़ाई लड़ रही है . इस मौके पर एमएलसी डॉ मान सिंह यादव , पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल , एमएलसी लाल बिहारी यादव , राम सुमेर पाल , लल्लन राय , अजय श्रीवास्तव , कृष्ण मूर्ति यादव , महबूब उस्मानी , वज़ीर खान , डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा , महेंद्र निषाद, राम कृपाल यादव , अमरनाथ मौर्य, नंद लाल सिंह पटेल , नाटे चौधरी , रंग बहादुर , कुलदीप यादव, राकेश, बिट्टू भारतीय , सुरेश श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ आदि लोग उपस्थित रहे .