सर्द हवाएं मे सूखी लकड़िया खेत-खलिहान से बीनने मे मातृशक्ति का सहयोग करते सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहां की शीतलहर में हाथ-पैर के तलुए सुन्न हो रहे हैं सर्द हवाएं नश्तर की तरह चुभ रही हैं शीतलहर के कारण घरों के दरवाजे बंद पड़े हैं वही मातृशक्ति खेत-खलिहान मे सूखी लकड़ी बीनते हुए सिर पर लकड़ी का बोझा लिए पैदल ही लंबी दूरी तय करते हुए देखकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह से रहा नहीं गया उन्होंने भी मातृशक्ति के साथ मिलकर खेत-खलिहान से सूखी लकड़िया बीनने मे काफी सहयोग कर श्रमदान किया जिससे कम समय में ही जरूरत की लकड़ियां का बोझा तैयार हो गया और मातृशक्ति समय से अपने परिवार के मध्य पहुंच गईl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पुनीत कार्य में अपना भरसक योगदान प्रदान कर प्रशासन कंबल वितरण व अलाव जलाएं हाड़ कंपा देने वाली ठंड पङ रही है लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाएं और जरूरतमंदों,असहाय के बीच कंबल बांटेl ठंड से संघर्ष कर रहे लोगों को कंबल भेंट करें जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाना पुनीत कार्य कंबल,गर्म कपड़े आदि भेटकर पुनीत कार्य में अपना भरसक योगदान प्रदान करेंl
इस मौके पर हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,ऋषिकेश प्रजापति ने पुनीत कार्य में अपना भरसक योगदान प्रदान करने की अपील की
