Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी का अभिनन्दन समारोह सम्पन्न

सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी का अभिनन्दन समारोह सम्पन्न


प्रधान डाकघर इलाहाबाद के कर्मचारियों द्वारा प्रमोद कुमार , सहा. लेखाधिकारी , शाखा एस. बी. सी. ओ.प्रधान डाक घर प्रयागराज के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीनियर पोस्ट मास्टर इलाहाबाद रहे मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहाँ की श्री प्रमोद कुमार सेवा निवृत्त होने पर डाक विभाग में एक अच्छा निष्ठावन कर्मचारी खो दिया श्री प्रमोद अपना काम बहुत लगन से हमेशा करते रहे हैं, सेवा निवृत्त कर्मचारी के सम्मान में आल इंडिया संघ के प्रमोद कुमार राय ने प्रमोद जी द्वारा किये गये सराहनी कार्यों की सराहना किया, ओ. पी. पाण्डेय एवं शशि भूषण पाण्डेय , ने प्रमोद जी के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया और उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना किया एवं कहाँ की प्रमोद जी ने हमेशा कार्य को ईमानदारी और लगन से किया इनके कार्य की जितनी सराहना किया जाये वो कम है इनके सेवानिवृत्ति होने की शुभकामना एवं दीर्घाऊ होने की कामना करते है,राजेश वर्मा, सचिव डाक मनोरंजन क्लब प्रधान डाकघर प्रयागराज ने कहाँ प्रमोद भाई के द्वारा विभाग की सेवा जितनी निष्ठा से सेवा निवृत तिथि तक जो कार्य किया यें अपने आप में मिशाल है और आप बधाई के पात्र हैं एवं सेवा निवृत्त कर्मचारी को शुभकामना दिया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम में अमित कुशवाहा, ममता , अर्चना, श्रीमती गीता सिंह, जया सिंह अनुपमा सुजाता टोपो, इंद्र शेखर उपाध्याय, राज किशोर तिवारी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, एस. के. सरोज, सुमित रंजन, राम गोपाल दिर्वेदी, वी. के. कुरील, शुकांता बाशु, दीपक दिर्वेदी, सुनील तिवारी, के साथ अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्तिथ रहे सभा का संचालन श्री जगत पाल द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *