Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सर्द हवाओं और गलन में सारे काम काज ठप-रात तो क्या दिन में भी अलाव के सहारे बीत रहा दिन

सर्द हवाओं और गलन में सारे काम काज ठप-रात तो क्या दिन में भी अलाव के सहारे बीत रहा दिन

“””””””प्रयागराज में तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी जल रहे अलाव””””””””””

“””””””जिलाधिकारी व निगम प्रशासन से सपा नेताओं ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने का किया आग्रह””””””
विभिन्न वार्डों में पार्षदों व समाजसेवियों भी अलाव जलवाने में निभा रहे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी “”””””

प्रयागराज:-इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के थपेड़े से जनजीवन अस्त व्यस्त है।नगर निगम की ओर से भी कोई खास अलाव की व्यवस्था नहीं हो रही है ऐसे में लोग खुद से या क्षेत्रीय पार्षद की मदद से लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाकर हांड़ कंपाती ठंड से राहत महसूस करने को अलाव के आस पास घेरा बना कर अपने शरीर के तापमान को संतुलित करने का प्रयास करते हर नुक्कड़ और चौराहों पर देखें जा सकते हैं।समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने जिलाधिकारी व निगम प्रशासन से बढ़ती शीत लहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,प्रमुख चौराहों सहित ग़रीब बस्तियों व जहां पर लोगों का रुकना होता है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पार्षदों व समाजसेवियों की निगरानी में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।सपा प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार दायरा शाह अजमल में पार्षद अनीस अहमद ,रौशन बाग़ में पार्षद रमीज़ अहसन करैली में पार्षद फ़ज़ल खान , सुल्तानपुर भावा क्षेत्र में पार्षद अब्दुल समद ,साठ फिट रोड पर सपा नेता व नाज़ हास्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,तारिक अनवर अंसारी,मोहम्मद वासिक़ ,गड्ढ़ा कालोनी में समाजसेवी नदीम अली ,चौक बहादुरगंज में पार्षद नेम यादव समेत अन्य पार्षद व समाजसेवियों द्वारा विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *