पहले स्नान के बाद गंगा के कटान छेत्र का दौरा कर अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किए

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा गंगा जी में कटान के दृष्टिगत मेला अधिकारी अरविंद चौहान IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल के साथ कटान क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया व संबंधित को कटान के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान संगम नोज पर पहुंचकर स्नान घाटों पर जल में लगाई जाने वाली *डीप वाटर बैरिकेडिग का* निरीक्षण किया गया जल पुलिस प्रभारी को स्नान सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व संगम थाना प्रभारी को घाट पर आने वाले मार्गों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिग करने लिए निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कल्पवास हेतु आए हुए साधु-संतों से भेंट की गई एवं उनका कुशल छेम लिया गया।
