CM योगी और मंत्री नन्दी ने पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन पर अर्पित की श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के भीष्म पितामह, भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवन भर संगठन के लिए कार्य करने वाले वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत आदरणीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी जी “बाबू जी” के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ।
हम सभी के मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत आदरणीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी जी “बाबू जी” को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि एवं नमन।
आज माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में पूज्य बाबू जी का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आदरणीय बाबू जी की सहजता, सरलता और विद्वता हर किसी को प्रभावित करती थी। संगठन को मजबूत बनाने और जनसेवा में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनके निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है।
पंडित जी का निधन राजनीतिक क्षेत्र की अपूर्णिय क्षति है। आज हमने एक प्रखर अधिवक्ता, वक़्ता व राजनीतिक स्तम्भ को खो दिया। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करे। शोकाकुल परिजनों, उनके समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।