Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज ने पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की

Ujala Live

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज ने पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रयागराज,विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज ने भूतपूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को शोक सभा आयोजित कर उन्हीं के लिखें गीतों के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया।
विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं छात्राओं ने पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी की रचना “गंगा ओ गंगा तू कितनी निर्मल”प्रस्तुत करके उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की l प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि
केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ थे। केशरी नाथ त्रिपाठी ने 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहते हुए उनके पास बिहार और त्रिपुरा का अतिरिक्त प्रभार भी था। इसके अलावा तीन बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आज जिस जमीन पर विद्यालय चल रहा है उस जमीन को दिलाने का श्रेय पंडित जी को ही जाता है इस विद्यालय को खड़ा करने में पंडित जी का विशेष योगदान था इसलिए यह विद्यालय परिवार उनके इस अभूतपूर्व योगदान को आजीवन भुला नहीं सकता है l इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने 2 मिनट का मौन रखकर पंडित जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात विद्यालय में अवकाश कर दिया गया l
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश चंद मिश्रा ,जटाशंकर तिवारी, कामाख्या प्रसाद दुबे ,आनंद कुमार, सत्य प्रकाश पांडे, वकील प्रसाद, वाचस्पति चौबे, कपिल देव सिंह, प्रेम सागर मिश्रा, कुंदन सिंह, प्रभात कुमार शर्मा, दीपक दयाल, वंशराज यादव, विमल चंद दुबे ,चंद्रशेखर सिंह, ओंकार पांडे, संतोष कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार यादव, विद्यासागर गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक शर्मा, अजीत प्रताप सिंह, पायल जायसवाल, अर्चना राय, किरण सिंह, जितेंद्र कुमार तिवारी, अनिल उपाध्याय, रविंद्र द्विवेदी, अनुराग कुशवाहा, श्याम सुंदर मिश्रा, रुचि चंद्रा, कविता पांडे, गिरिजेश कुमार सिंह, प्रवीण द्विवेदी, प्रशांत त्रिपाठी, सुशील पाल, प्रदीप त्रिपाठी, श्वेता गोस्वामी एवं रिमशा यादव प्रमुख रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें