रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्यों ने जरुरतमंद को बाटा कंबल

प्रयागराज जनपद में लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे में निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों का जीवन जीना कठिनाई भरा रहा है। माघ मेला में आए हुए बहुत से स्नानार्थियों ने भी प्रयागराज में पड़ रही कड़ाके की ठंड से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रखा है। प्रशासन द्वारा इलाके में किए गए अलाव की व्यवस्था कड़ाके की ठंड से निजात पाने में नाकाफी साबित हो रहा है। इसको देखते हुए रविवार को माघ मेला क्षेत्र में रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्यों द्वारा सैकड़ों स्नानार्थियों एवं गरीब बुजुर्ग, महिलाओं व सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर लोगों को कंबल का वितरण किया।
इस मौके पर रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव मन्दीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एकता जायसवाल, ऋषि अग्रवाल, अमित त्रिपाठी, पवन जी श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, पवन शर्मा, रविंद्र शुक्ला, अमित जैन, विकास गुप्ता, जयंत श्रीवास्तव,डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, मनीषा शुक्ला, उर्मिला शर्मा, श्वेता अग्रवाल, डॉक्टर मधुश्री दास, उर्वी शर्मा आदि लोग उपस्थित होकर इस पुण्य के कार्य में भागीदार बने।
