Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

कला भारतीय संस्कृति का अनुपम सौंदर्य है -कौशल्या नंदगिरी

Ujala Live

कला भारतीय संस्कृति का अनुपम सौंदर्य है -कौशल्या नंदगिरी


किरन आर्ट इंस्टिट्यूट के द्वारा आयोजित किया गया सोलो डांस डांडिया ग्रुप डांस प्रतियोगिता
डांडिया ग्रुप डांस में सुर संगीत डांस ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
किरन आर्ट इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में सोलो डांस, डांडिया ग्रुप डांस एवं सुर संगीत प्रतियोगिता का आयोजन पथर्चट्टी रामलीला कमेटी के सभागार में आयोजित किया गया
प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी महाराज, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूज्य मां *कौशल्या नंदगिरी* जी ने कहा कि गायन वादन नृत्य आदि अन्य लोकगीत लोक नृत्य की कला भारतीय संस्कृति का अनुपम सौंदर्य है जो भारत को जोड़ने का कार्य करता है
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि *भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी* ने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभागी कलाकारों के अंदर और निखार आएगा जो भविष्य में प्रयागराज और भारत का नाम रोशन करेगा
प्रतियोगिता का *संचालन मनोज मिश्रा* ने किया एवं
इस अवसर पर कार्यक्रम की *मुख्य संयोजिका श्रीमती किरन जायसवाल पूर्वी* ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए हुए प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया
और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के *जज तबला वादक पंडित अनूप बनर्जी, एवं कत्थक टीचर मृदुला यादव* ने डांडिया ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सुर संगीत डांस ग्रुप को प्रथम और नृत्यशाला डांस एकेडमी ग्रुप ने सेकंड स्थान घोषित किया और सोलो डांस प्रतियोगिता में अंजली शर्मा को प्रथम स्थान सिद्धांत साहू को द्वितीय स्थान और रितिका शाह को तृतीय स्थान घोषित किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगी सत्यम महाराज पवन नंदन गिरी, एडवोकेट सुधीर जायसवाल धीरज केसरवानी, लालजी जायसवाल ,विपुल त्रिपाठी ,आभा भारती, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें