बहुमुखी प्रतिभा की धनी शैलतनया श्रीवास्तव को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया गया.
प्रयागराज. वरिष्ठ भाजपा नेता और संस्कृति कर्मी श्रीमती शैलतनया श्रीवास्तव को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पत्रकार कालोनी में आयोजित एक स्मृति सभा में वक्ताओं ने शैलतनया जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि शैलतनया दीदी बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी, उन्होंने अपने जीवन काल जितने लोगों को अपने साथ जोड़ा, उन्हें अपने अंतिम समय तक जोड़े रखा.
स्मृति सभा में विख्यात गीतकार शैलेन्द्र मधुर, कवियित्री डॉ आभा श्रीवास्तव, विद्यार्थी परिषद की महानगर अध्यक्ष डॉ आभा त्रिपाठी, विख्यात उदघोषक संजय पुरुषार्थी, वरिष्ठ रंगकर्मी पंकज गौड़, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप भटनागर, अंजू गुप्ता आदि ने अपने संस्मरण सुनाए. सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ संस्कृति कर्मी कल्पना सहाय ने की. सभा में उपस्थित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शैलेन्द्र मधुर और डॉ आभा त्रिपाठी ने अपने गीत भी सुनाए.