सामाजिक न्याय के क्रांति दूत थे शरद यादव -इफ़्तेख़ार बालसन पार्क में शोक सभा
प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री, समाजवादी नेता शरद यादव सामाजिक न्याय के क्रांति दूत थे।आज बालसन पार्क में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शरद यादव को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताया गया। कहा गया कि छात्र राजनीति से निकले शरद यादव ने देश की राजनीति में उन्होंने अलग से पहचान बनाई। सामाजिक न्याय की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचने, मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई। सम्प्रदायिकता के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। देश की सांसद में बेबाक वक्तव्य देने के लिए उन्हें याद किया जायेगा।उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।
इस मौके पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
शोक व्यक्त करने वालों में सर्व श्री सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,श्याम लाल पाल,डॉ निर्भय सिंह पटेल, अवधेश आनंद, कुशल सिंह पटेल, का. हरिश्चंद्र द्विवेदी, आर. एन. यादव,अजीत यादव ,दान बहादुर मधुर,संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, नन्द लाल यादव, अरविन्द वर्मा, आशीष पाल, संजू यादव,हरिओम पटेल, अनंत बहादुर यादव, अभिनव यादव, युवराज सिंह, बंटी सिंह, सुरेन्द्र यादव,,आदि शामिल रहे।