Wednesday, December 18Ujala LIve News
Shadow

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी

Ujala Live

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी

#भोर बेला में सड़कों-गलियों में गूंजा ‘वाहेगुरु सतनाम’

#इन पुत्रन के शीश पर वार दिए सुत चार ..

नैनी प्रयागराज/साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 356वाँ प्रकाशउत्सव नैनी गुरुद्वारा संगत मैं 26जनवरी 2023 दिन रविवार को अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगाl20 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रभात फेरी,24 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ जिसकी संपूर्णता 26 जनवरी को होगीl सरबंस दानी साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाशोत्सव के पूर्व भोर बेला में प्रभात फेरी नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा और प्यार सहित नैनी के विभिन्न मोहल्लों से भोर बेला मे पैदल भ्रमण कर गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुई प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी शब्द कीर्तन का गायन करते हुए कहा कि ‘वह प्रगटयों मर्द अगम्मडा वरयाम इकेला, वाह वाह गोविंद सिंह आपै गुरु चेला… इन पुत्रन के शीश पर वार दिए सुत चार ..चार मुए
तो क्या हुआ,जीवित कई हज़ार .. हक्क हक्क आगाह गुरु गोविंद सिंह,शाहे शहंशाह गुरु गोबिंद सिंह वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, जो बाेले सोनिहाल सतश्री अकाल से गुंजायमान वातावरण में प्रभात फेरी का विभिन्न स्थानों पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह प्रसाद की सेवा कीl साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने संसार के सामने जो नया इतिहास रचा वह बेमिसाल है ऐसे सरबंस दानी गुरु का प्रकाशपर्व बिना किसी भेदभाव से मना कर अपना जीवन सफल बनाएं दशमेश पिता की खुशियों व आशीर्वाद प्राप्त करें का संदेश दिया गयाl
इस अवसर पर ज्ञानी जसपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,जे एस चावला,परमिंदर सिंह बंटी,देवेंद्र अरोरा,समाज सेवी सरदार पतविंदर सिंह,सतनाम सिंह,हरविंदर कौर,हरजीत सिंह ढींगरा,चरनजीत सिंह,शिवाकांत त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे सभी धर्म,समुदाय के श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन का गायन कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें