माघ मेले में परामर्श के साथ भंडारे का किया गया आयोजन

माघ मेला क्षेत्र, काली सड़क पर फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक माह का नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा शिविर जिसमें एसोसिएशन के महासचिव फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संतोष पांडेय द्वारा स्नान को आये हुए भक्तो के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया।तत्पश्चात भौतिक चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा मेले मे आये स्नानआर्थियो के लिए प्रसाद स्वरूप कचौड़ी, दम आलू व हलवा बाटा गया। सचिव ने बताया कि एक माह यह नि:शुल्क कैंप जिसमें मेले में आए हुए जनमानस के लिए प्राथमिक चिकित्सा व उनसे जुड़े उपचार जैसे जोड़ों व हड्डियों के दर्द आदि के लिए निशुल्क चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी एवं विभिन्न स्नान पर्व पर इसी प्रकार से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण ,डॉ अनुज सैनी, डॉ अनिल, डॉ बीटम ,डॉ राहुल, डॉ यशवंत, डॉ आनंद, डॉ अनिल ,डॉ अभिषेक, डॉ दीप्ति ,डॉ इरशाद ,डॉ राजेन्द्र आदि मौजूद रहे एवम आगामी दिनों मे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु विशेष चर्चा की।।
