संगम नगरी छोटे लोहिया जी की रही कर्मभूमि : योगेश चंद्र यादव

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में छोटे लोहिया कहे जाने वाले समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया . सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की . इससे पूर्व सुबह जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र ने जनेश्वर मिश्र के आवास पर दिल कुशा नया कटरा में जाकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया . योगेश चंद्र यादव ने कहा कि जनेश्वर जी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे गांव, गरीब, किसान, मजदूर की आवाज सड़क से संसद तक उठाने वाले छोटे लोहिया की कर्मभूमि इलाहाबाद रही है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है और छोटे लोहिया ने कभी अपने संघर्षों से मुंह नहीं मोड़ा। राहें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों उन्होंने उसका डटकर सामना किया . इस दौरान एमएलसी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व मंत्री लल्लन राय , राधेश्याम पटेल , मीना तिवारी , चंद्र शेखर तिवारी , महबूब उस्मानी , कृष्ण मूर्ति यादव, अवधेश आनंद , हरिश्चंद्र द्विवेदी, आशुतोष तिवारी , नाटे चौधरी , संदीप यादव शहर उत्तरी , ह्रदय लाल मौर्य, अरुण , संदीप विश्वकर्मा, रेहान अहमद , अधिवक्ता राकेश , मंजेश , दिनेश, प्रभाकर सिंह, निहाल अहमद, नीरज सोनकर , पवन सोनकर , मेहरबान , निशा दुबे , भारत भूषण तिवारी, आरिफ सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे.
