इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव,आशोक सिंह अध्यक्ष व नितिन शर्मा महासचिव निर्वाचित
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अशोक सिंह अध्यक्ष और नितिन शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए हैं।अशोक सिंह को कुल 2710 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अनिल तिवारी को 312 मतों से पराजित किया।जबकि महासचिव पद पर नितिन शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विक्रांत पांडेय को 367 मतों से मात दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव महिला पदों की मतगणना जारी है।शेष पदों की गणना भी शीघ्र शुरू होगी।
हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष व महासचिव पद पर निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएंव बधाई दी है। अधिवक्ताओं में सर्वश्री मृत्युंजय तिवारी, अरूण कुमार मिश्र, उपेन्द्र सिंह,वी एस गिरी,अर्विंद कुमार मिश्र, घनश्याम ओझा,ओम सुभाष त्रिपाठी,एन के चटर्जी,शरद चन्द्र मिश्र,ओम प्रकाश शर्मा ,विनय मिश्रा,ध्रुव कांत चतुर्वेदी,दुर्गेश चंद्र तिवारी,आदि शामिल हैं।आदित्य मालवीय (एडवोकेट ), गौरव पाण्डेय (एडवोकेट)अनुराग पाण्डेय (एडवोकेट), हर्षित गुप्ता (एडवोकेट) व अन्य अधिवक्ताओ ने नितिन शर्मा को उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाए दी। नितिन शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की अधिवक्ता सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, बिजली, चेम्बर स्वच्छता आदि प्रमुख विषयों पर संकल्पबद्ध हूँ व 24 घंटे अधिवक्ताओ की समस्या के निदान हेतु तत्पर रहूंगा।युवा अधिवक्ता आदित्य मालवीय ने बताया की आज दिनांक 7.02.2023 – आज स्व: पं अम्बरीश शर्मा नीतिन शर्मा जी के पिता का जन्मदिन है और आज उनके पुत्र नितिन शर्मा एडवोकेट महासचिव पद पर विजयश्री प्राप्त हुइ है.आज ऐतिहासिक दिन है एक नया इतिहास लिख गया.जिसे लिखने वाले सभी सम्मानित अधिवक्ता भाई हैं..आपने सच्ची श्रध्दाजंली अर्पित कर दिया..आप सभी से मिले अपार प्यार और आशीष से हम निशब्द हैं..आपने इतिहास दोहरा दिया..यह जीत आप सबक मतदाताओ की है, आपके प्यार, विश्ववास और आशीष की जीत है..यह ऋृण हम कभी नहीं चुका सकते, अपितु आशवस्त करते हैं, निस्वार्थ रूप से आपकी सेवा करते रहेंगे.आप सबका कोटि आभार व्यक्त करता हूँ।