अभविप प्रयागराज द्वारा अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन, नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन 2023 (सील टूर 2023) के निमित्त गत 2 फरवरी 2023 को प्रयाग पधारे पूर्वोत्तर राज्यों के 30 प्रतिनिधियों के ग्रुप क्रम संख्या 2 ; कनकलाता बरूआ के नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर द्वारा पूरी भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद उर्फ रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह रहे तथा उक्त राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा की सह समन्वयक दिरलिंग तांग जी विशिष्ट अतिथि रही।माननीय कुलपति जी ने पूर्वोत्तर राज्य से आए सभी प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सब का उत्साह वर्धन किया तथा अपनी विविध संस्कृतियों के परस्पर आदान-प्रदान कर आत्मीयता तथा अनेकता के एक साक्षात्कार हेतु इस अनूठे प्रयास की सराहना की। दिरलिंग तांग जी ने पूर्वोत्तर राज्यों की विशेषता तथा विभिन्नताओं से परिचय करवाया। उक्त नागरिक समारोह में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कीर्तिका अग्रवाल तथा डॉ सुशील सिन्हा जी ने भी अपने विचार रखे। प्रांत मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत अतेंद्र जी ने 5 दिन यहां परिवारों में रहकर अपने एक भारत के अनुभवों का विस्तार करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रयाग पधारने के लिए धन्यवाद करते हुए पुनः अगले वर्ष आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आभा त्रिपाठी, प्रांत छात्रा प्रमुख तथा प्रयाग महानगर अध्यक्ष अभाविप काशी प्रांत ने सभी अतिथियों के स्वागत के साथ किया। नागरिक अभिनंदन समारोह में संस्कार भारती प्रयागराज के सौजन्य से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर ने किया जिसका संचालन संस्कार भारती के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र जी द्वारा किया गया। कलाकारों ने कत्थक,लोक गायन, भारतनाट्यम तथा बिरहा जैसे रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में अभाविप के प्रमुख दायित्व धारी वर्तमान कार्यकर्ता, अनेक पूर्व कार्यकर्ता, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, विभाग संगठन मंत्री राकेश, प्रभाकर, शिवम पांडे, प्रयाग महानगर मंत्री सत्यम सिंह, प्रांत सह मंत्री आंचल,अभिषेक सिंह,सचिन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं प्रयाग के गणमान्य अधिवक्ता बंधु, शिक्षक बंधु, व्यवसायी बन्धु इत्यादि तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में भोजन के पश्चात कार्यक्रम। कार्यक्रम का समापन डॉ आभा त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
