शहर कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज। 14 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में भारतीय जवानों के शहादत दिवस पर शहर कांग्रेस ने नखास कोना चौराहे से कैंडल मार्च शांति पूर्वक निकाला। यह कैंडल मार्च धीरे-धीरे चौक नीम के पेड़ के नीचे शहीद स्थल पर पहुंचा। वहां पर पुलवामा में मारे गए शहीद जवानों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि आज ही के दिन 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने हमारे चालीस जवानों को शहीद कर दिया था। हम उन जवानों के हमेशा ऋणी रहेंगे कि उन्होंने अपनी जान की आहुति दे कर भारत की रक्षा की हम सब की रक्षा की। हमें अपने जवानों पर गर्व है। श्री अंशुमन ने कहा कि एक तरफ यह दुख भी होता है कि अभी तक पुलवामा में हूए दर्दनाक घटना की जांच नहीं हो पाई और न ही हमारे जवानों के कातिल पकड़े गये।श्री अंशुमन ने सरकार से करते हूए कहा कि सरकार को चाहिये कि हमारे जवानों के कातिल को पकड़ कर जेल भेजे और हमारे जवानों के परिवारजनो को हर सम्भव सहायता प्रदान करे।उक्त असर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं शहर प्रभारी उज्जवल शुक्ला ने कहा कि शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर अमर जवान शहीदोंको श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने किया।
उक्त अवसर पर सर्वश्री तसलीम उद्दीन,अनूप सिंह, मोहम्मद इरफान, राज कुमार सिंह रज्जू,अजेंद्र गौड़, अबदुल कलाम आजाद, शिव शंकर मिश्रा, इरशाद उल्ला, मानस शुक्ला,मोहम्मद अजमल राजू, रेयाज अहमद, मोहम्मद हसीन, विशाल सोनकर, विनय पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्रा, सम्भव साहू, नफीस कुरैशी, दरक्शा कुरैशी, बाबा संतोष मिश्रा ,विशाल अग्रवाल, आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।