पुलवामा के शहीदों को आप कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि: सर्वेश यादव

*पुलवामा के शहीदों के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए: सर्वेश यादव*
*पुलवामा के शहीदों के बच्चों का पढ़ाई का खर्च उठाए सरकार: सर्वेश यादव*
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए अटैक में 40 जवान शहीद हुए उनके याद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि *जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव* ने कहा पुलवामा में हुए शहीदों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुहैया कराए सरकार और शहीदों के परिवार का पूरा देखरेख सरकार रखें और इस तरह की घटनाओं पर सरकार निगरानी रखें दोबारा इस तरह की घटनाएं ना हो सभी कार्यकर्ताओं ने भाव पूर्वक शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित अंजनी मिश्रा, निखिल भारतीय,अमन कुमार, विकास तिवारी, स्वाति चौरसिया, रेणुका राय, अनीता श्रीवास्तव, मित्रा कैथवास, रितेश सिंह, धीरज तिवारी, मुकेश जयसवाल, संजय पांडे प्रचंड, गौरव सोनी, आर०आर० मिश्रा, अरुण कुशवाहा, महानंद मिश्रा राम लखन चौरसिया, रण बहादुर पटेल, हरीश वर्मा, दीपक गांगुली आदि साथी मौजूद रहे।
