राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी की आवेदन तिथि अब 5 मार्च तक बढ़ी

अकादमी की क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी हेतु कलाकार 5 मार्च तक करें आवेदन।
प्रयागराज। प्रदेश के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं के कारण राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी लखनऊ/ प्रयागराज में प्रतिभाग करने के आवेदन की अन्तिम तिथि को 18 फरवरी से बढ़ाकर 5 मार्च 2023 कर दिया गया है यह सूचना प्रदर्शनी संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मीडिया को दी है। क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 26 से 30 मार्च के मध्य आयोजित होगी। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, अमेठी, एवं बाराबंकी के कलाकार प्रतिभाग कर सकेंगे । प्रतिभागी को ललित कला अकादमी द्वारा जारी फार्म दो-दो प्रतियों में जमा करने के साथ पेंटिंग एवं स्वयं की दो-दो फोटोग्राफ 5 मार्च तक संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा के पास 41/11 करेलाबाग कॉलोनी तुलसीपुर प्रयागराज में जमा करना होगा। इस संबंध में 9450635436, 941564 6846 एवं 94527 04879 पर संपर्क कर सकते हैं। संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा, सह-संयोजक तलत महमूद एवं आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित होगी। अकादमी के निदेशक आनंद कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदर्शनी में चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों को अकादमी द्वारा दस-दस हजार रुपए पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे। यह प्रदर्शनी क्षेत्र के युवा कलाकारों एवं वरिष्ठ कलाकारों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित है।
