राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम 20 फरवरी से

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समाज विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम का उद्घाटन सत्र 20 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में आयोजित किया गया है।
10 दिवसीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम के कोर्स निदेशक डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दुर्ग सिंह चौहान, पूर्व कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ मुकुल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ होंगे। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि 10 दिवसीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम 20 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
