NCZCC में लोकपहल के द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन एवं राम कथा पर आधारित प्रदर्शनी का लोकार्पण
लोक पहल और राजकीय पांडुलिपि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज द्वारा एक राम कथा पर आधारित दुर्लभ पांडुलिपि प्रदर्शनी और शिल्प मेले का उद्घाटन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में हनुमानगढ़ी अयोध्या के आदरणीय महंत श्री राजू दास जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, डॉ वी के सिंह, मेला संरक्षक अतुल द्विवेदी, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ भवेश द्विवेदी, डॉ मानसिंह और डॉ वेद मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न शिल्प कला के अन्तर्गत गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों से ग्रामोद्योग, वस्त्र उद्योग, खादी वस्त्र, सूती एवं तांत के वस्त्र, बर्तन, कन्नौज की इत्र, सहारनपुर के लकड़ी के बने सामान और हाथ की बनी हुई विभिन्न वस्तुओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ ही श्री राम कथा को पांडुलिपि प्रदर्शनी के माध्यम है सामान्य जनमानस में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न शिल्प कला के अन्तर्गत गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों से ग्रामोद्योग, वस्त्र उद्योग, खादी वस्त्र, बर्तन और हाथ की बनी हुई विभिन्न वस्तुओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ ही श्री राम कथा को पांडुलिपि प्रदर्शनी के माध्यम है सामान्य जनमानस में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।