NCZCC में चल रहे लोक पहल के शिल्प मेले में किया कवि सम्मेलन का आयोजन

लोक पहल द्वारा उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्प हाट में होली के अवसर पर लगे स्वदेशी स्वामलंबन शिल्प मेला एवम रामकथा दुर्लभ चित्र प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, शिल्प मेले में प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों ने अपनी समसामयिक कविताओं से श्रोताओं के मन को मंत्र मुग्ध कर दिया , कविता पाठ करने वाले प्रमुख कवियों में तलब जौनपुरी,जनकवि प्रकाश, डा नीलिमा मिश्रा,बिहारी लाल अंबर,विवेक सत्यांशू, डा पियूष मिश्र,अनामिका पांडे, शिवम् भगवती, डा सौरभ जी आदि ने अपने कविताओं से शिल्प मेले में आए लोगो के मन में अमृत घोल दिया। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश पांडे ने किया। श्रोताओं में प्रमुख रूप से अतुल दिवेदी, रघुनाथ दिवेदी, प्रेम नारायण शर्मा, छविपाल सिंह, डा अरुण कुमार त्रिपाठी,गुलाम सरवर,कैप्टन मुकेश आदि रहे।
