Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सिक्ख/सिंधी समाज ने संत व संगत का पुष्पवर्षा से स्वागत किया रीवा जाते हुए नए जमुना ब्रिज पर स्वागत को उमड़ा जनसैलाब

सिक्ख/सिंधी समाज ने संत व संगत का पुष्पवर्षा से स्वागत किया

रीवा जाते हुए नए जमुना ब्रिज पर स्वागत को उमड़ा जनसैलाब

नैनी प्रयागराज/अमृतवेला ट्रस्ट के भाई गुरप्रीत सिंह रिंकु वीर का प्रयाग की पावन धरती पर प्रथम आगमन के अवसर पर सामूहिक सिक्ख/सिंधी संगत द्वारा स्वागत,वंदन,अभिनंदन ने नए यमुना ब्रिज पर पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं ने कियाl रीवा समागम मे जाते हुए संत ने प्रयाग की संगत को गुरु शब्द की महिमा का वर्णन कर आशीर्वाद दिया
बताते चलें कि भाई गुरप्रीत सिंह के कीर्तन/कथा समागम से युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय हैं उनका मिशन गुरु की संगत को गुरु नानक और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सार्वभौमिक संदेश के साथ सिमरन और अमृतवेला के महत्व पर विशेष जोर देना है।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सरदार पतविंदर सिंह,चरनजीत सिंह,नवजोत सिंह,सतनाम सिंह,इंद्रजीत सिंह,पीसी अहूजा,तरसेम सिंह,पप्पू भागिया,रितेश कुमार,रिथम भूटानी,कुशग्र,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे,युवा-युवती उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *