Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

डीएफसीसीआईएल के न्यू डगमगपुर स्टेशन से अहरौरा यार्ड तक पहली लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया

डीएफसीसीआईएल के न्यू डगमगपुर स्टेशन से अहरौरा यार्ड तक पहली लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया


डीएफसीसीआईएल के न्यू डगमगपुर स्टेशन से अहरौरा यार्ड तक पहली लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया
प्रयागराज यूनिट के 421 किमी सेक्शन में 392किमी रुट एवम 882किमी ट्रैक सेक्शन चालू हो गया।

प्रयागराज _डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक है जिसकी दूरी 1856 किलोमीटर है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी से न्यू चुनार स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू तक है जिसकी दूरी 422 किलोमीटर आज न्यू डगमगपुर से अहरौरा यार्ड तक नव निर्मित डबल रेल लाइन ट्रैक पर जिसकी दूरी 22 किमी है आज 53 बोगी लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया इस सेक्शन के खुलने से प्रयागराज यूनिट के 422 किमी के सेक्शन में 392 रुट किलोमीटर में एवम 882 ट्रैक किलोमीटर पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया। आज ट्रायल के दौरान मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे एवम ए. बी सरन महाप्रबंधक एसएनटी एवम पंकज जायसवाल महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल एवम डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग यशपाल सिंह एवम जीएमआर के राज सिंह टाक पीएमसी के कमल शर्मा एलएनटी के अमित मिश्रा कुणाल मुखर्जी आदि लोग मौजूद रहे।

ईडीएफसी ने 2022_23 वित्तीय वर्ष में न्यू रूमा से न्यू सुजातपुर 22 फरवरी एवम चुनार से छिवकी 20 सितंबर एवम न्यू करछना से न्यू इरादतगंग 29 नवंबर एवम न्यू करछना से न्यू सुजातपुर 31 दिसम्बर एवम न्यू कानपुर से न्यू भीमसेन 21अक्टूबर एवम न्यू भीमसेन से न्यू भाऊपुर 28 फरवरी 2023 को चालू किया गया है

मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश जी ने बताया कि इस सेशन के खुलने से अब मालगाडिया न्यू भाऊपुर से दगमगपुर तक चलेंगी अब केवल अरौरा से डीडीयू तक का सेक्शन बचा है जिसको जून माह तक चालू कर दिया जाएगा इस सेक्शन के खुलने ट्रेनों की कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के सानंद तक हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *