Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

रानी रेवती देवी विद्यालय में प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या संपन्न

रानी रेवती देवी विद्यालय में प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या संपन्न

प्रयागराज, विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज का मेधावी छात्र अलंकरण, वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य संपन्न हुई l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीया न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान न्यायालय इलाहाबाद एवं अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राज बवेजा ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया l तत्पश्चात प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अतिथियों का स्वागत श्रीफल, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह सिर सम्मानित करने के पश्चात विद्यालय की उपलब्धियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला l इसके बाद परीक्षा प्रमुख अवधेश कुमार ने परीक्षा फल का वृत्त निवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वार्षिक परीक्षा में कुल 1975 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से सभी छात्र छात्राएं सफल रहे l
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं तथा वर्ष भर विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से तथा इस अवसर पर सेल्स टैक्स के प्रसिद्ध अधिवक्ता के एन कुमार द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया l
संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं रिचा गोस्वामी के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य से प्रारंभ हुआ उसके बाद नन्हे-मुन्ने बाल रूप में भगवान श्री राम के वेश में सजे हुए छात्र-छात्राओं की झांकी “मेरे घर राम आए हैं” गीत के माध्यम से प्रस्तुत हुई, तत्पश्चात विद्यालय के 2 मेधावी छात्रों चंदन वैश्य एवं वासुदेव पांडे ने तबले पर आकर्षक जुगलबंदी प्रस्तुत करके सब को रोमांचित कर दिया इसी क्रम में श्री राधा कृष्ण नृत्य, चैती के बोल पर ढेड़िया नृत्य, उसके बाद कक्षा प्रथम के छात्र उत्कर्ष गुप्ता द्वारा कीबोर्ड वादन एवं उस पर कक्षा प्रथम के छात्र भुवनेश्वर कांत ने ढोलक पर आकर्षक संगत करके रोमांचित कर दिया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र कार्तिकेय चौहान ने बांसुरी वादन प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम श्रृंखला में कजरी गायन पर होली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सबको फागुन के रंग में रंग दिया l
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से अनुष्का पांडे, आस्था पांडे ,जैनब बानो, स्वाति सिंह, पल्लवी पांडे, कीर्ति सिंह ,अभिश्री सिंह, सौम्या नैलवाल, मेधा श्रीवास्तव, स्वर्णा श्रीवास्तव, दिव्या सिंह, आराध्या पांडे, विधि यादव, कृतिका कुशवाहा, जीवांशी यादव ,अनन्या गौतम, काजल पाल एवं रागिनी यादव प्रमुख रहे.
कार्यक्रम का कुशल संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया . उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *