10 कनिष्ठ सहायकों को CM योगी 5 अप्रेल को लखनऊ के लोक भवन में देंगे नियुक्ति पत्र
उप श्रमायुक्त कार्यालय को 11 कनिष्ठ सहायक कर्मचारियों की तैनाती मिली है।खास बात ये है कि इन 10 सहायक कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ज्वाइनिंग लेटर देंगे।यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री उप श्रमायुक्त कार्यालय के सहायक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।5 अप्रेल को लखनऊ के लोक भवन में भव्य समारोह में कनिष्ठ सहायको को नियुक्ति पत्र मिलेगा।कर्मचारी चयन आयोग से इन 10 सहायक कनिष्ठों को चयनित किया गया है। चयनित होने के बाद चयन पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। लोक भवन में 5 अप्रेल को होने वाले भव्य आयोजन के लिए प्रयागराज में भव्य तैयारी की जा रही है।उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि 11 सहायक कनिष्ठों की नियुतियाँ होनी थी लेकिन 1 महिला की कहीं अन्य नियुक्ति होने के बाद वह उप श्रमायुक्त कार्यालय में नियुक्ति नहीं लेगी।प्रयागराज से 17 लोगों के लिए लक्जरी बस का इंतजाम किया जा रहा है। मिशन रोजगार के तहत ये नियुतियाँ की गई हैं,ये चयनित कनिष्ठ सहायक विभिन्न जिलों से चयनित होकर आये है।आयोग ने सारी रिक्तियों को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। 11 नियुक्ति हुई थी 1 महिला कनिष्ठ सहायक की सर्विस पहले लगी थी इसलिए उसने ज्वाइन नही करने की बात बताई।श्रमिकों के पेंडिंग कामों को इन नियुक्तियों से लाभ मिलेगा।