Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सपा में मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन जारी 

सपा में मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन जारी 


जिला कार्यालय में आज हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे –
अगले दो -तीन दिनों में उम्मीदवार का नाम तय कर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जायेगा –
नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी बेहद गंभीर है। मेयर पद सहित सभी वार्डों में उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के नेताओं की बैठक लगातार जारी है। सम्भावना जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिन के भीतर संभावित उम्मीदवार का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व के पास अनुमति हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा। सपा से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए अभी तक कार्यालय में प्राप्त कुल 42 उम्मीदवारों के आवेदन पर मंथन जारी है।बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से बात चीत में प्रभारी एवं पूर्व मंत्री इंद्र जीत सरोज ने कहा कि यह पार्टी की नीतियों एवं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के प्रति लोंगो का भरोसा ही है किसमाज के हर वर्गों से इतने अधिक लोंगो ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ नगर निगम एवं नगर पंचायत के चुनाव में उतरेगी।अबकी बार नगर निगम में सपा की सरकार होगी।
आज निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता में चयन समिति की हुई बैठक में प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज एवं विधायक संदीप पटेल भी मौजूद रहे। सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने बताया है कि पार्टी के प्रति समर्पित, जिताऊ एवं टिकाऊ व्यक्ति को ही प्रत्यासी के रूप में मैदान में उतारा जायेगा। इसी के मद्देनजर हर आवेदन पर गहनता से विचार विमर्श किया जा रहा है।निवर्तमान महानगर महासचिव ने बताया है कि जिन पांच वार्डों में आरक्षण में बदलाव हुआ है उनमे 7अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी के रूप से सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, विधायक संदीप पटेल,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अनिल यादव जिलाध्यक्ष गंगापार, पप्पूलाल निषाद जिलाध्यक्ष यमुनापार, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, गीता शास्त्री, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक राधेश्याम पटेल,मुजतबा सिद्दीकी,संदीप यादव,योगेश चंद्र यादव,मुस्ताक काजमी,अब्दुल सलमान आदि चयन समिति के सदस्यों के आलावा पूर्व मंत्री लल्लन राय,रविंद्र यादव एडवोकेट,राम सुमेर पाल,दीनानाथ यादव, निधी यादव, दान बहादुर मधुर, श्रीमती कमला यादव, संजीव यादव, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, रमाकांत पटेल, सत्य भामा मिश्रा आदि सहित सपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *