Sunday, July 27Ujala LIve News
Shadow

झूंसी कोहना वार्ड 75 में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जनमोत्स्व,नेत्री पल्लवी मालवीया ने दी बधाई

Ujala Live

झूंसी कोहना वार्ड 75 में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जनमोत्स्व,नेत्री पल्लवी मालवीया ने दी बधाई

झूंसी आवास विकास योजना 3 में स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जनमोत्स्व के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 75 की संभावित प्रत्याशी पल्लवी मालवीया को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।इस दौरान उपस्थित लोगों ने पल्लवी मालवीय से कहा आपकी आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में हाउस टैक्स हाफ, वॉटर टैक्स माफ का जो मुद्दा लेकर आई है उससे हम लोग बहुत खुश हैं और पूरी मजबूती के साथ आपके साथ लगेंगे।महिला जिलाध्यक्ष एवं संभावित प्रत्याशी वार्ड 75 पल्लवी मालवीय ने अपने संबोधन के दौरान सभी का आभार व्यक्त किया और प्रभु श्री राम एवं हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज हनुमान जनमोत्स्व के उपलक्ष पर हम संकल्प लेते हैं कि वार्ड 75 झूसी कोहना की समस्याओं से आप लोगों को निजात दिलाएंगे पार्कों का सुंदरीकरण कराएंगे, आवारा कुत्तों से निजात दिलाएंगे अपने वार्ड के सरकारी स्कूलों को एवं सरकारी अस्पतालों के बदहाल स्थिति को बेहतर बनाने का काम करेंगे और अगर निगम में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो आप लोगों का हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ, मोहल्लों में मोहल्ला क्लीनिक की बेहतर सुविधाएं होंगी। श्रीमती मालवीय ने बताया एक मान्यता के अनुसार हनुमानजी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, वहीं इसके अलावा कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जनमोत्स्व मनाया जाती है। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है तो वहीं कार्तिक महीने में हनुमान जयंती के रूप में जाती हैं इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था और भक्त इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम श्रीहरि विष्णु के 7वें अवतार हैं,इस अवसर पर मंदिर की देख रेख में रहने वाली साधना द्विवेदी ,माधुरी मिश्रा ,लवली ,राजेश्वरी यादव आदि लोग का सहयोग रहा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें