रानी रेवती देवी विद्यालय को शीर्ष पर पहुंचाने हेतु आचार्यों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

प्रयागराज,विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालय को शीर्ष पर पहुंचाने हेतु समस्त आचार्यों, आचार्या बहनों एवं समस्त कर्मचारियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे, इलाहाबाद हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार पाल तथा हंडिया डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर रघुराज सिंह के कर कमलों द्वारा 51 पीस का स्टेनलेस स्टील डिनर सेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि समस्त विद्यालय परिवार ने मिलकर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था तथा शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में खास स्थान बनाया । इस हेतु प्रबंध तंत्र ने निर्णय लिया कि समस्त विद्यालय परिवार को पुरस्कृत किया जाए।आज यह सम्मान पाकर विद्यालय परिवार में बहुत हर्ष व्याप्त है तथा सबने आगे और भी मेहनत से कार्य करके विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया l
