विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विश्व आयुर्वेद मिशन द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को विश्व आयुर्वेद मिशन एवं सुदर्शन आयुर्वेद हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में त्रिवेणीपुरम झूंसी में स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक करने को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 210 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गयी।
शिविर मे ब्लड शुगर जांच एवं हड्डी के लिए बीएमडी जांच भी किया गया।वरिष्ठ चिकित्सक एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रो.(डा.)जी एस तोमर द्वारा शिविर में जोड़ों के दर्द, मधुमेह, हाइपरटेंशन, त्वचा रोग, पेट सम्बन्धी समस्या के रोगियों ने परामर्श प्राप्त किया।
डा तोमर ने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए भारतीय जीवनशैली, आहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग प्राणायाम अपनाने की सलाह दिया। पोषक तत्त्वों कैल्शियम, आयरन से युक्त ज्वार बाजरा रागी जैसे अनाज को भोजन में शामिल कर शुगर, बीपी, कैंसर, सिलियक डिसीज, एनिमिया जैसी बीमारी से बच सकते हैँ।
शिविर में प्रो. (डा.) जी एस तोमर, चिकित्साधिकारी डा. भरत नायक, डा अवनीश पाण्डेय,
दंत रोग विशेषज्ञ डा रवि शंकर मौर्य,
फिजियोथेरेपिस्ट डा मिश्रा, डा राकेश पाण्डेय, डा आशीष कुमार मौर्य, डा सुधीर श्रीवास्तव, अनुराग अस्थाना, राजेन्द्र कुमार सिंह एवं संदीप डे उपस्थित रहे।
