Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही सरकार : राजेश तिवारी

*प्रकाशनार्थ*

बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही सरकार : राजेश तिवारी

प्रयागराज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से नाराज़ कांग्रेसी एक अप्रैल से एक मई तक जिले के सभी ब्लॉक और शहर के वार्डो में जय भारत सत्याग्रह की शुरुवात की है। इसके तहत कांग्रेसी लोगो के बीच राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर जाएंगे। वहीं अब प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपना दमखम दिखाएंगे। निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का प्रदेश संगठन अब प्रचार और प्रत्याशी चयन का कार्यक्रम तैयार करने में जुटा है, उसके मुताबिक पार्टी के पहली पंक्ति के नेताओं द्वारा सभी नगर निगमों के अलावा बड़े निकाय वाले शहरों को मथेंगे। वहां रोड शो के साथ ही बड़ी सभाएं भी करेंगे। महापौर, अध्यक्ष की सीटों और वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रयागराज पहुचें छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने सर्किट हाउस में पार्टी पाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नेताओं से चुनाव सम्बन्धित फीडबैक लिया। यूपी कांग्रेस के पूर्वांचल जोन प्रभारी राजेश तिवारी की मौजूदगी में हुई बैठक में बूथ प्रबंधन, प्रत्याशी चयन से लेकर उसे जीताने तक की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर राजेश तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारी अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें। उन्होंने कहा हम भी किसी को टिकट देने का वादा नही कर रहे हैं तो पदाधिकारी किसी भी दावेदार को टिकट दिलाने का आश्वासन न दें। राजेश तिवारी ने कहा की लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे निकाय चुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने में कार्यकर्ता जुटें। वहीं सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजेश ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं। कहा की बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। धार्मिक उलमात को बढ़ावा देने वालो को संरक्षण मिल रहा है। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए राजेश तिवारी ने करछना विधयाक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर योगी सरकार से कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, विवेकानंद पाठक, हसीब अहमद, राकेश पटेल, सिद्धनाथ मौर्या, मनोज पासी, रजनीश विश्रामदास, जितेश मिश्रा, मो०हसीन, अनिल पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *