प्रयागराज । साइबर ठगों ने फ्लिपकार्ट के जरिये नैनी निवासी पत्रकार रवि पाठक को उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर हजारों रुपये का चूना लगाया । बैंक व पुलिस अधीक्षक अपराध प्रयागराज से शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है ।
नैनी थाना क्षेत्र के निवासी रवि पाठक दक्षिणी लोकपुर निवासी रवि पाठक ने पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रयागराज को उनके साइबर सेल में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पास एस बी आई और कोटक महेन्द्रा बैंक का दो क्रेडिट कार्ड है । इनदोनो क्रेडिट कार्ड को धोखाधड़ी के तहत साजिशन हैक करके 18 अप्रैल 2022को फिल्पकार्ट के जरिये एस बी आई क्रडिट कार्ड से14550 रुपये फ्लिपकार्ट कोभुगतान गूगल प्ले गिफ्ट बाउचर के लिये कियागया ।इस भुगतान से पहले 12बजकर 59 मिनट पर ओ टी पी आती है अभी प्रार्थी उसे देखे तबतक 14550 रुपए कट जाता है। यह कार्य मात्र 2 मिनट में होता है । इसके बाद भुक्तभोगी के फोन पर कोटक महेन्द्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1बज कर 5 मिनट से 1बजकर15 मिनट तक ओ टीपी का आना और पैसा कटना शुरूहो जाता है ताबड़तोड़ 7425 रुपये 6 बार कटता है । इसप्रकार कोटक महिन्द्रा बैक से 44550 रुपये कट जाता है । दोनों कार्डों को मिलाकर 59400 रुपये निकल जाता है । भुक्तभोगी इस घटना के तुरंत बाद दोनों बैकों के टोल फ्री नम्बर पर बात कर शिकायत दर्ज कराकर कार्ड ब्लाक करा दिया ।मजे की बात तो यह रही कि न किसी ने ओ टीपी पूछा तक नही और पैसा भी निकल गया । यह घपला सारा फ्लिपकार्ट के एप के जरिये हुआ । भुक्तभोगी ने एप खोला और इसकी तुरन्त लिखित जानकारीफ्लिपकार्ट को दी ।फ्लिपकार्ट की ओर से फोन 914461762300से आता है जिसपर ऑर्डर कैंसिल करफ्राड भुगतान को वापस करने की माग भुक्तभोगी करता है और किसने किया और उस फ्राड व्यक्ति का डिटेल मांग ना छह लेकिन फ्लिपकार्ट वालो ने मदद से इनकार करते हुए तीन दिन का समय मांग लिया ।इसके तुरंत बाद 5 इनवॉइस फिल्पकार्ट ने भुक्तभोगी को मेल पर दिया। इस फर्जी इनवॉइस पर फ्री कार्ड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड पर नाम लिखा था । जब भुक्तभोगी फोन पर इस कम्पनी से बात की तो कंपनी सेक्रेटरी ने बताया कि फिल्पकार्ड जाने हम कोई मदद नही कर सकते ।
आज भुक्तभोगी आई जी जॉन प्रयागराज और पुलिस अधीक्षक अपराध के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई । अधिकारियों ने प्राथिमिकी दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।