Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

DM ने मेजा तहसील में वरासत की खतौनी का किया वितरण

Ujala Live

जिलाधिकारी ने मेजा तहसील में वरासत की खतौनी का किया वितरणDM का निर्देश देते हुए

पैमाइश के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश

जनता के कार्यों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो

जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्र सिरसा मण्डी का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर न हो कोई परेशानी

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को मेजा तहसील में वरासत की खतौनी का वितरण किया। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लम्बित वरासत का पूरे जनपद में एक अभियान चलाया गया तथा जो भी खतौनी लम्बित थी, उसको तैयार कराकर वितरित किया गया, जिसमें मेजा तहसील में 800 और पूरे जनपद में 4300 खतौनी तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि आनलाइन आवेदन करके अपनी वरासत पर नाम दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मेजा श्री विनोद कुमार पाण्डेय सहित सभी टीम को बधायी दी तथा जो भी अभी खाता धारक मौके पर उपलब्ध नहीं थे, उन खाता धारकों को अपने हाथ से वितरित कराये जाने का निर्देश दिया। मौके पर ही राम गोपाल, पंकज, शुभम, आशीष कुमार, विवेक चन्द्र सहित अन्य खाता धारकों को खतौनी वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान धारा 24 का जल्द से जल्द समाधान कराइये तथा पैमाइश का लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के अलावा अन्य शनिवार को थानों पर उस थाने से सम्बंधित जितने विवाद है, उनका एक टीम बनाकर जिसमें राजस्व एवं पुलिस कर्मी दोनों साथ जाकर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो। तहसील में उपस्थित जनता की शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उपजिलाधिकारी मेजा को एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।
तत्क्रम में जिलाधिकारी ने सिरसा मण्डी समिति, मेजा रोड़ में गेहूं भण्डारण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीन के द्वारा गेहूं की गुणवत्ता को परखा तथा डिप्टी आरएमओ से गेहूं क्रय आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोई परेशानी न हो, उसका विशेष ध्यान दिया जाये तथा बाहर गेट पर लगाये गये बैनरों पर लिखे टोल फ्री नम्बर की जांच करायी कि कि क्रियाशील है या नहीं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेजा श्री विनोद कुमार पाण्डेय, डिप्टी आर0एम0ओ0 श्री विपिन कुमार सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें