राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी लखनऊ मैं संपन्न हुई
संगोष्ठी का शुभारंभ भाई राजनाथ उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य भाई राजनाथ एवं जिला सहकारी बैंक हरदोई की जनरल मैनेजर श्रीमती विशाखा गौतम असंगठित कामगार मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद शुक्ला व नव शक्ति मिशन फाउंडेशन के निदेशक आनंद कुमार डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्रम मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य नाजिम अंसारी ने दीप प्रज्वलन करके संगोष्ठी का उद्घाटन किया कार्यक्रम शुभारंभ होने के पश्चात सभी अतिथियों को बुके भेंट करके स्वागत किया गया तत्पश्चात नव शक्ति मिशन के निदेशक आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवशक्ति मिशन फाउन्डेशन कम्पनी एक्ट 2013 A सेक्शन 8 के अन्तर्गत MCA . गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, वाणिज्य & उद्योग मंत्रालय भारत सरकार से रजिस्टर्ड संस्थान जो स्वास्थ्य ,शिक्षा ,आजिविका , कौशल विकास ,महिला कल्याण , युवा कल्याण, कृषि व पर्यावरण संरक्षण, जल सरक्षण ,स्वच्छता, हस्तशिल्प विकास, शहरी एवं ग्रामीण विकास के मुद्दे पर विगत कई वर्षों से कार्यरत है संस्था एशियन इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी आसाम से सम्बद है इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, आपुष् मंत्रालय भारत सरकार, स्कील इण्डिया, एमएसएमई, नीति आयोग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है नवशक्ति मिशन फाउन्डेशन एक राष्ट्रीय स्तर की कंपनी एक्ट 2013 A के अंतर्गत सेक्शन 8 के अधीन पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीकरण संख्या MCA U85300UP20221NPL152174… है जिसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है। संस्था के कार्यों का निरन्तर विस्तार हो रहा है। संस्था दूसरे निदेशक डॉ राजेश वर्मा ने अवगत कराते हुए कहा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से अप्रूवल क्राउड प्रोजेक्ट , प्राथमिक स्वास्थ्य आरोग्य जन रोजगार मिशन एवं प्राथमिक मार्गदर्शन पब्लिक संसाधन स्वास्थ्य क्लब के माध्यम से शहरी के वार्ड व ग्रामिण क्षेत्रों के पंचायत तक स्वास्थ्य क्लब के माध्यम से आम नागरिको को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को : होटल दिलिप , महाराणा प्रताप चौराहा हुसैनगंज लखनऊ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक की महाप्रबंधक श्रीमती विशाखा गौतम ने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की सख्त आवश्यकता हैजिसमें आप प्रदेश के कई जनपदों से सम्मिलित हुए हैं इस परियोजना को गांव गांव पंचायत स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संस्था के ऊपर है जो आप लोगों के माध्यम से पूर्ण होगा एक दिया जलाए रखने के एक शेर पर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई असंगठित कामगार मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा ही एक सच्चे मायने में मानवता की सेवा है और इस सेवा के माध्यम से आप स्वस्थ खुद भी रह सकते हैं और दूसरों को भी बना सकते हैं इसलिए इस अभियान को आगे बढ़ाना है और इसमें काम करने का बहुत बड़ा स्कोप है अध्यक्षता कर रहे हैं बीओसी बोर्ड के सदस्य भाई राजनाथ ने कहां की एक बड़ी क्रांति स्वास्थ्य के गांव-गांव तक पंचायत स्तर पर जब हेल्थ क्लब खुल जाएंगे तो इसका फायदा शहर मुख्यालय से दूर गांव के प्रत्येक महिला पुरुष लोगों को इसका लाभ सीधे मिलेगा और किसी की चिकित्सा के अभाव में मृत्यु नहीं हो पाएगी इसमें हम सब को बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है और इस परियोजना से जुड़ने की आवश्यकता है संगोष्ठी का सफल संचालन नव शक्ति मिशन के राष्ट्रीय सचिव नाजिम अंसारी ने किया संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव , पूनम वर्मा गोपाल मुखर्जी वीरेंद्र कुमार, हरचंद कुमार मौर्य ,रोहित मौर्य, राजेंद्र अवस्थी, प्रमोद पांडे योगेश द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला, रिया सिंह राहुल वर्मा ,किशन लाल गौड़ आसिफ जाफरी अशोक नवरत्न सरफराज हुसैन मोहित सिंह पटेल इत्यादि उपस्थित थे।