Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सेवा समिति गार्डेन रामबाग में द्वितीय दिवस की भागवत कथा संपन्न

सेवा समिति गार्डेन रामबाग में द्वितीय दिवस की भागवत कथा संपन्न

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित सेवा समिति गार्डेन रामबाग में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के द्वितीय दिवस में कथा व्यास आचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय ने भागवत कथा के हेतु तथा उद्देश्य के बारे में बताते हुए अनेक कथाओं पर प्रकाश डाला। पंडित जी ने सुखदेव तथा राजा परीक्षित के बारे में कथा को वर्णित किया। कथा व्यास सनातन धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को अपनाना मनुष्य के जीवन की सर्वोत्तम जीने की कला है । उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि मनुष्य यदि सनातन धर्म का अनुकरण करने लगेगा तो उसे परिवार में तथा जीवन में किसी भी तरह का संकट नहीं आएगा। आज लोग अपने संस्कार से च्युत होकर पीड़ित हो जा रहे हैं बच्चे दिग्भ्रमित हो रहे हैं। उनको सही रास्ता दिखाने के लिए भागवत कथा से जोड़ना चाहिए। कथा व्यास का सम्मान एवं स्वागत डाॅ अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। कथा में इस अवसर पर रेखा मिश्रा, सुमन सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रशांत पांडे, अजय मिश्रा, विवेक शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों श्रोता एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *