Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

रईश चंद्र शुक्ला फिर से थामेंगे कमल की डंडी

रईश चंद्र शुक्ला फिर से थामेंगे कमल की डंडी

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री

संगम नगरी के प्रख्यात समाजसेवी और नेता रईश चंद्र शुक्ला फिर से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे,डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष वो पुनः BJP की सदस्यता लेंगे,रईश चंद्र शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्यासी गणेश केसरवानी का चुनाव प्रचार करेंगे।

रईश चंद्र शुक्ला एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं,उन्होंने लोकसभा चुनाव में  सांसद श्यामाचरण गुप्ता जो कि भाजपा प्रत्याशी थे उन का पूरी तन्मयता से चुनाव संचालन और प्रचार किया।भाजपा के विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों में सक्रियाता के साथ सभी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।सामाजिक सेवा हेतु ठण्डी में गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरण निःशुल्क भोजनालय, निःशुल्क चिकित्सा शिविर चलवाना इत्यादि सेवा कार्य पार्टी के क्षेत्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है।रईश चंद्र शुक्ला की पिता ने प्रधान के रूप में पिछले 25 वर्षों तक ग्राम अकबर शाहपुर तहसी-मेजा जिला-प्रयागराज से बूथ प्रभारी के रूप में पार्टी के लिए जनता की सेवा की।रईश चंद्र का उद्देश्य भौगोलिक रूप से समृद्ध प्रयागराज जिले के सामाजिक संतुलन को बनाये रखते हुए हर हाथ को काम, हर खेत को पानी दिलाना उद्देश्य रखा है। प्रेरणा स्रोत पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए उनके रास्ते पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी के उद्देश्य को जन सेवक के रूप में करने हेतु लगातार प्रयास करते रहने का लक्ष्य रईश चन्द्र शुक्ल ने रखा है।रईश चंद्र शुक्ला MLC और MLA का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *