रानी रेवती देवी में विश्व पृथ्वी दिवस एवं अक्षय तृतीया का कार्यक्रम एक दिन पूर्व मनाया गया

प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के प्रांगण में वंदना सभा के दौरान प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने एक दिन पूर्व अक्षय तृतीया एवं विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर भैया बहनों को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अनुष्का पांडे, आस्था पांडे, कीर्ति सिंह, प्रगति, किंजल, प्राची, यशी तिवारी, अन्नपूर्णा सिंह, स्वाति सिंह, जैनब बानो, पल्लवी पांडे के सुमधुर स्वरों में सरस्वती वंदना के गायन एवं उनके साथ वासुदेव पांडे के सुंदर तबला वादन से हुई l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने उपस्थित भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना गया है और इस दिन को लेकर यह मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो वह आपकी खाली झोली भर देती हैं और आपके घर में बरकत से भर देती हैं। अक्षय तृतीया पर किए गए हर कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय भी बेहद शुभ फल प्रदान करते हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलता है l अक्षय तृतीया अभिजीत मुहूर्त होता है आज के बाद शादी विवाह प्रारंभ हो जाएंगे ,आज के दिन जहां सोना खरीदना शुभ माना जाता है वही दान देना भी बड़े पुण्य का कार्य होता है l आप सभी भैया बहन यह पुण्य का कार्य अपने से छोटे एवं गरीब बच्चों को विद्या का दान करके भी पुण्य के भागी बन सकते हैं l उन्होंने बताया कि आज पृथ्वी दिवस भी है विश्व पृथ्वी दिवस को अंतराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस भी कहा जाता है. यह दिन हर साल 22 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जागरूक करवाना और पर्यावरण को क्षति से किस तरह बचाया जा सकता है इसके प्रति सचेत करना है. हमारा वायुमंडल दूषित हो रहा है ओजोन परत में छेद हो रहा है सूर्य की गर्मी बढ़ती जा रही है हम सब भैया बहनों को इसके प्रति सजग होने की आवश्यकता है हमें अपना पर्यावरण बचाना है और अपना तथा समाज में रह रहे लोगों का भी जीवन सुरक्षित करना है l
इस अवसर पर रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, आनंद कुमार, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता, कपिल देव सिंह, शिवजी राय, जितेंद्र तिवारी, कुंदन सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, पायल जायसवाल, रिचा गोस्वामी, रिमशा यादव, श्वेता गोस्वामी, सचिन सिंह परिहार, विद्यासागर गुप्ता, अनिल उपाध्याय, कामाख्या प्रसाद दुबे, शिवनारायण सिंह, वकील प्रसाद, दीपक दयाल, प्रशांत त्रिपाठी, प्रभात शर्मा, चंद्रशेखर सिंह सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने किया l
