व्यापारी भामाशाह स्व०पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की दूसरी पुण्य तिथि पर शरबत वितरण किया गया

प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल(पंजी) के संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि राजनैतिक गुरु रहे पिता तुल्य स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी की कमी हम सभी को हमेशा महसूस होगा क्योंकि वह व्यापारियों के सुख दुख एवं व्यापारियों के समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि व्यापारियों के मसीहा रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व्यापार मंडल समूह के राजनीतिक गुरु थे उनके ना रहने से व्यापारी समाज को यह कमी हमेशा खलेगी क्योंकि सरकार किसी की भी रही हो सरकार द्वारा व्यापारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का निर्णय के उपरांत उसके खिलाफ खड़े होकर हमेशा विरोध करने के लिए तत्पर रहते थे नगर युवा महामंत्री अंकित गुप्ता ने जीरो रोड पर इस प्रचंड गर्मी में शरबत वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपना अपना योगदान श्रमदान करते हुए किया जिसमें प्रमुख रुप से कुलदीप पांडेय,गौरव करवरिया, जसप्रीत सिंह राजा सरदार, निखिल पांडेय,अभिषेक केसरवानी,चरणजीत सिंह, राजेश केसरवानी,हरिंदर सिंह लाली सरदार,विनय जी सोनी,विशाल पाठक, मो० जमाल सेठ,विवेक खन्ना,सोनू भरद्वाज,सलमान अहमद,अरशद बालू,रुपेश चौधरी,विशाल गुप्ता,नितिन चौरसिया,संदीप जयसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता,राजेंद्र अग्रवाल मुनीमजी,तरुण प्रताप,बृजेश चौरसिया, िजय सुहाला,आदि लोगों ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
