व्यापार मंडल व आम व्यापारी ही तय करेगा निकय प्रत्याशियों की किस्मत
आज व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी के नेतृत्व में संपन्न जिसकी अध्यक्षता/मुख्यवक्ता संरक्षकध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया और संयोजन/संचालन जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने की जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने उक्तगार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रयागराज की सियासी गलियों/नुक्कड़ में चुनावी हलचल तेज होती जा रही है,सभी प्रत्याशी एवं मतदाता अपने-अपने कयास लगा रहे हैं,कि कौन होगा प्रयागराज का प्रथम नागरिक/सेवक,और सभी नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय सेवक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारा है,इसलिए सभी प्रत्याशी खासकर अपनी अपनी धर्म,जाति, बिरादरी के मतदाताओं को येन-केन-प्रकरेण लुभाने में लगे हुए हैं जिसमे भी अंदरखाने गुटबाज़ी और शेंदबाजी कारगर साबित हो रही है,परंतु प्रयागराज में एक विशाल वर्ग ऐसा भी है जिसको प्रत्याशियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर प्रत्यासी/दलों के द्वारा उसे जानबूझकर अनदेखा कर अपनी अपनी सुविधानुसार उस वर्ग के कुछ एक स्वयंभूवो/स्वघोषित मठाधीश के मध्याम घुसपैठ का असफल प्रयास कर रहे हैं,वह वर्ग है सभी जाति धर्म छोटा मध्यम उच्च वर्गीय को बैगर भेदभाव के आपने में समेटकर एकजुट होकर गौरवान्वित महसूस करने वाले व्यापारियों का जिसमें सभी जातियों एवं समुदायों के लोग जुड़े हुए हैं जो प्रयागराज के इस चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे क्योंकि विधानसभा के चुनाव में व्यापारियों की एकता का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला था उक्त विचार व्यक्त करते हुए प्रयागराज जिला महानगर उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत) के संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया एवं जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि महानगर सहित जनपद स्तर नगर पंचायत सहित एक बड़े सर्वेक्षण के आधार पर संगठन के द्वारा समाज और व्यापारी हित में एक मांग पत्र तैयार कराया जा रहा है जिसे प्रमुख राजनीतिक दलों सहित प्रत्याशियों के सम्मुख रखा जाएगा उनके द्वारा विश्वसनीय विचारों को जानकर ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी द्वारा अग्रिम फैसला लिया जाएगा आगे बताया कि प्रत्येक मतदाता की अपनी-अपनी विचारधारा होती है परंतु हमारा व्यापारिक समाज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षण एकजुट है हमारे पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विचारधारा हमारे संगठन के सकारात्मक विचारों पर निर्भर करती है साथ ही साथ यह भी कहा कि जो “व्यापारी और समाज हित की बात करेगा वही प्रयागराज में राज करेगा” अर्थात हम व्यापारियों और समाज का हित जो सोचेगा हमारा संपूर्ण व्यापारी वर्ग उसी के साथ रहेगा क्योंकि व्यापारी वर्ग किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ है ना हम किसी जाति धर्म विशेष के साथ हैं हम सभी अपने सामाजिक और व्यापारिक हित के साथ हैं सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर कहा कि “कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी है,मोची नाई या हलवाई हम व्यापारी भाई भाई,हमारी अनेकता में एकता की मिसाल है,का नारा बुलंद करते हुए एक स्वर में सभी ने उक्त विचारो का समर्थन किया विचार व्यक्त करने वालो में सर्वश्री ओम प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष गंगा पार, राजेंद्र अग्रवाल मुनीमजी महामंत्री जिला गंगापार निखिल पांडेय,कुलदीप पांडे, शिवविशाल गुप्ता, अभिषेक केसरवानी,अंकित गुप्ता,विशाल पाठक,बद्री प्रसाद वर्मा,सरदार चरणजीत सिंह,सोनू भारद्वाज,विनय जी सोनी,राजेश केसरवानी, जसप्रीत सिंह,लवकुश श्रीवास्तव, विवेक खन्ना,हरेंद्र सिंह लाली सरदार,सेठ जमाल खान,संजीव सोनकर, बृजेश चौरसिया,अरशद बालू,रुपेश चौधरी,राजेंद्र वैशय,विक्की जोहरी,सुहेल अहमद,नीरज साहू,अनवर अहमद,विशाल गुप्ता,संदीप जयसवाल,मुकेश गुप्ता, अंकित चौरसिया अंकित चौरसिया, घनश्याम केसरवानी,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,शेष मणि त्रिपाठी, सलमान अहमद,राशिद भाई,रवि सेठ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे