मदर्स डे पर रक्त दान महादान का आयोजन,AMA में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा महादान
सम्मानित साथियों ,”मदर्स डे” के अनमोल दिवस पर आप सभी से प्रार्थना है की अपनी अपनी मां के नाम से रक्तदान करें.. मां के त्याग ,ममता ,प्यार का पृथ्वी पर कोई मोल तो नहीं हो सकता ,लेकिन हमारी रगों में जो मां का दिया हुआ खून बह रहा है, यदि मां के नाम पर वह खून किसी जरूरतमंद की जान बचा ले तो इससे बड़ा उपहार मां के लिए नहीं हो सकता.…. ऐसा मेरा मानना है ….
कल इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में पिछले वर्ष की भांति आयोजित रक्तदान शिविर में अपना अमूल्य रक्त दान करें । शिविर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा ,.. थोड़ा सा समय निकाल कर “मदर्स डे “को एक विशेष दिवस बनाने में सहयोग का आह्वाहन शहर के प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव और समाजसेवी लालू मित्तल ने किया है।
वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
आइए रक्तदान करिये,महादान करिये।