व्यापारियों ने प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी के निर्वाचित होने पर हर्षोल्लास व्यक्त किया

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत )की बैठक होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें नगर निगम प्रयागराज में भाजपा के महापौर गणेश केसरवानी एवं 56 पार्षदों को चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बैठक में आशा व्यक्त की गई की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं उनकी समस्त कैबिनेट द्वारा व्यापारियों के हितों की रक्षा भविष्य में भी होती रहेगी तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहेगी।व्यापारियों एवं अध्यक्ष योगेश गोयल ने विशेषकर कुंभ मेले से संबंधित शहर के सौंदरीयकरण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर का समुचित विकास की उम्मीद जताई गई। आशा व्यक्त की गई की व्यापारियों ने भाजपा पर जो भरोसा जताया है उस पर जनप्रतिनिधिगण खरे उतरेंगे।वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने व्यापारियों से अपने अपने क्षेत्र में योग्य पार्षद को चुने जाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया । नगर निगम सदन में पूर्ण बहुमत होने नवनिर्वाचित महापौर एवं पर्षदों को शुभकामनाएं दी गई। बैठक में संदीप अग्रवाल, विपुल मित्तल, अभिषेक केसरवानी, पियूष पांडे, विकास वैश्य उपस्थित रहे ।
