Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

लिफ्ट में फंसी 1 दर्जन जिंदगी को बचाया प्रयागराज पुलिस ने,रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सभी

 लिफ्ट में फंसी 1 दर्जन जिंदगी को बचाया प्रयागराज पुलिस ने,रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सभी

 

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला

लिफ्ट में फंसी 12 जिंदगियों को बचाया गया,भगवान के रूप में पहुचे पुलिस बल के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को शकुशल बचा लिया।खुद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मौके  पहुंचकर कमान संभाली।
डेढ़ घंटे तक 1 दर्जन लोग लिफ्ट में फंसे रहे।ये सभी 12 लोग
रोटरी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।सिविल लाइंस स्थित रामा कांटीनेंटल में रोटरी इनटरनेशनल क्लब के 2 दिनों  का सेमिनार आयोजित किया गया है।शनिवार और रविवार को दो दिनों तक ये कार्यक्रम रामा कांटीनेंटल होटल में आयोजित किया गया है। दोपहर को थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत रामा कांटिनेंटल होटल जो कि ताशकन्द मार्ग स्थित है इस होटल की लिफ्ट में 12 व्यक्ति फंस गये।पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर बचाव के लिए सिविल पुलिस एवं फायर सर्विस की टीमें तत्काल बचाव कार्य के लिए होटल पहुंची।लक्जरी सुविधाओं के लिए मशहूर हिताल रामा कांटिनेंटल में सुरक्षा के इनतज़ामात न काफी थे।हिन्द एलिवेटर की महंगी लिफ्ट ने बीच में ही धोखा दे दिया।जिससे बुजुर्गो सहित 12 लोगों की सांसे अटक गईं।बड़ी मशक्कत के बाद इन सभी की जान को बचाया जा सका।

इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, रमित शर्मा अपने तेज तर्रार अधिकारियों पुलिस उपायुक्त नगर, सी0एफ0ओ0, एफ0एस0ओ0, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन और फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा 1 घण्टे 30 मिनट के समय में बचाव कार्य में अथक प्रयास के पश्चात् लिफ्ट में फंसे सभी व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया ।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि होटल में रोटरी क्लब का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें लिफ्ट में फंसे व्यक्ति भी आमंत्रित थे। यह भी ज्ञात हुआ कि इसी होटल में इससे पूर्व दिनांक 10-09-2022 को भी लिफ्ट में 10 लोग फंस गये थे। पुलिस आयुक्त के द्वारा सी0एफ0ओ0 को होटल स्वामी एवं प्रबन्धक को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करके विधिक कार्यवाही के आदेश दिए गए है।हिन्द एलिवेटर की लिफ्ट 8 महीनें में 2 बार फंस चुकी।इस वजह से घबराहट में किसी की जान भी जा सकती थी।
लिफ्ट में फंसने वाले 12 व्यक्तियों के नाम-
1- प्रतिभा गोयल
2- किशल गोयल
3- प्रदीप मुखर्जी
4- प्रमोद कुमार जैन
5- मजीद खान
6- अमरेश पाण्डेय
7- तारिख खान
8- अफरोज जहां
9- डॉ0 अल्का दास
10- पीयूष अग्रवाल
11- पुनीत पाण्डेय
12- देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *