GST को लेकर व्यापारियों को लाम बंद कर रहे व्यापारिक संगठन
GST सत्यापन अभियान पर रिएक्शन, प्रयागराज जिला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल का जनपद में व्यापारियों के बीच दौरा और जनसंपर्क अभियान तेज, प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने जनपद प्रयागराज का दौरा और व्यापारियों के बीच जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों, उद्यमियों से जीएसटी विभाग द्वारा किए जाने वाले डोर टू डोर सर्वे अभियान से परेशान न हो न ही चिंतित होने की अपील की है,व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेताओं ने संबंधित उच्चाधिकारियों तथा शासन प्रशासन स्तर पर चेतावनी स्वरूप आवश्यक वार्ता करने के उपरांत बताया है कि यह अभियान प्रदेश के विभिन्न जिलों में bogus बोगस/फर्जी फर्म के माध्यम से शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले तथा उन के माध्यम से खरीद- फरोख्त करने वाले व्यापारी उद्यमियों को भारी क्षति पहुंचाने वाले जालसाज तथा माफिया किस्म के लोगों के लिए है,जो अर्थव्यवस्था को भी खोखला कर रहे हैं तथा अपनी जालसाजी और धोखाधड़ी से आम व्यापारी और उद्यमी को भी आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचा रहे हैं, शासन की मंशा किसी भी जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी, करदाता को नुकसान पहुंचाने या परेशान करने की नहीं है, जीएसटी अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यापारी उद्यमी को बिना वजह परेशान किसी भी कीमत पर ना करें अथवा इस अभियान की आड़ में निजी स्वार्थों के प्रयास की चेष्टा कतई ना करें,ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर शासन दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगा,श्री राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया ने प्रदेश के सभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र और बाजारों में व्यापारियों की सहायता और सहयोग करने का अनुरोध करते हुए सभी छोटे बड़े व्यापारी और उद्यमियों से बिना वजह परेशान ना होने, तथा परेशान करने वाले अधिकारी के विरुद्ध बिना किसी भय और संकोच के उच्च पदस्थ अधिकारियों सहित प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से शिकायत किए जाने का अनुरोध किया है,श्री अनूप वर्मा ने जीएसटी अधिकारियों से भी जांच किए जाने के समय स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ ले जाने और संपर्क में रहने की सलाह दी है और फर्जी और बोगस फर्मों के खिलाफ टैक्स चोरी और फर्जीवाड़ा को रोकने और उसको उजागर करने के इस महा अभियान में ज़िला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के माध्यम से सरकार और विभाग का पूरा सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा लेकिन किसी भी संभ्रांत पंजीकृत व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित पदाधिकारियों में सर्वश्री राजीवकृष्ण श्रीवास्तव,कुलदीप पांडे, अनूप वर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता,निखिलपांडेय, राजेंद्रअग्रवालमुनीम जी, गौरव करवरिया, अंकित गुप्ता,तरुण प्रताप विनय जी सोनी,अभिषेक केसरवानी, चरणजीत सिंह,सेठ जमाल खान,विशाल पाठक,प्रशांत शर्मा,सोनू भरद्वाज,राजेश केसरवानी,हरिंदर सिंह लाली सरदार,सलमान अहमद, बृजेश चौरसिया,संदीप वैश्य, रवि सेठ,मोनू जोहरी,अरशद बालू,विवेक खन्ना,विजय शुहाला,सैफी खान,आदि लोग सम्मिलित रहे