Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

2000 ₹ के नोट बंद होने से क्या होगा,कैट ने इस बारे में जानकारी दी

2000 ₹ के नोट बंद होने से क्या होगा,कैट ने इस बारे में जानकारी दी

रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आदेश के माध्यम से आज से ₹2000 के नोट चलन से बाहर हो गए हैं जिसका तात्पर्य यह है कि यह नोट निर्धारित तिथि 30 सितंबर 2023 तक सामान्य रूप से लेनदेन खरीद बिक्री एवं अन्य माध्यम मैं प्रयोग होंगे, किंतु 30 सितंबर के उपरांत यह चलन में नहीं रहेंगे।

कैट ने सभी व्यापारी एवं जनता को इस बदलाव से आतंकित ना होने की सलाह देता है । 30 सितंबर तक सभी व्यापारी एवं जनता को चाहिए कि वह अपनी नोट बैंक में जमा कर दें।

रिजर्व बैंक के इस कदम से बाजार में पूंजी की तरलता आएगी । ऐसे वह सभी व्यक्ति जिन्होंने 2000की नोट को काले धन के रूप में एकत्रित कर रखा था वह इन नोट से 30 सितंबर खरीदी करेंगे और खर्च कर 30 सितंबर तक इसे बाजार में खपाने का प्रयास करेंगे। इसका प्रभाव यह होगा कि बाजार में कुछ समय के पश्चात रौनक आएगी तथा सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा

नोट खपाने के प्रयास में बाजारों में चीजों की मांग बढ़ेगी जिससे बहूमुल्य धातु महंगी हो सकती है। अन्य बेशकीमती वस्तुएं जैसे कार, फ्लैट आदि में निवेश बढ़ सकता है तथा व्यापारियों को भी ऐसे बहुत से भुगतान जो उनके खरीददारों ने लंबे समय से रोक रखे थे वह मिल सकते हैं।

कैट के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है कैट अध्यक्ष का मानना है कि 8 नवंबर 2016 को हुए नोटों के विमुद्रीकरण के उपरांत काले धन पर प्रहार का यह दूसरा बड़ा कदम है इससे घूसखोरी और काली कमाई करने वाले लोगों का मनोबल टूटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *