इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओ ने भाजपा संगठन से की जिलाध्यक्ष बनाने की मांग

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता को BJP के शहर के जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की है।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के मनोनीत सदस्य व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र नाथ मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में सिविल लाइन स्थित युगांतर होटल में बैठक हुई।बैठक करके देवेंद्र नाथ मिश्रा को उनकी काबिलियत और अनुभव व भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाते देखा गया है।मृदु भाषी और मिलनसार देवेंद्र नाथ मिश्रा को भाजपा संगठन में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को देने की मांग की है। बैठक में मुख्य रूप से हाईकोर्ट के अधिवक्ता आदित्य मालवीय, शशिभूषण मिश्र, आशीष मिश्र, पवन कुमार राय, हर्षित गुप्ता , गौरव पाण्डेय, आतिफ अहमद व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
अधिवक्ता आदित्य मालवीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की देवेंद्र मिश्र जी अनुजों को अथाह प्रेम व शुभाशीष प्रदान करने वाले व अग्रजों का यथोचित सम्मान करने वाले भाजपा परिवार का स्थापित बहुचर्चित व्यक्तित्व हैं। पार्टी संगठन के अनुशासित व सेवाभावी स्वयं सेवक, अधिवक्ताओं की प्रत्येक परिस्थिति में दुःख सुख के साथी, पार्टी संगठन उन्नयन को कृतसंकल्पित समर्पित अनेक पदों पर अपनी निःस्वार्थ सेवा दे चुके हैं। पार्टी संगठन उन्नयन में महती अग्रणी भूमि निभा चुके हैं आगामी जिलाध्यक्ष प्रयागराज भाजपा के सुयोग्य व सशक्त उम्मीदवार देवेंद्र नाथ मिश्रा हैं।
अतः शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि आपकी अनेकों वर्षो की अनवरत, अबाध, निःस्वार्थ सेवाभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रयागराज भाजपा के दायित्व से सुशोभित करें। जिससे पार्टी हित के साथ अधिवक्ता हित भी संभव हो सके।
