Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

व्यापारियों ने प्रेरणा दिवस मनाने की तैयारियां की पूर्ण

Ujala Live

व्यापारियों ने प्रेरणा दिवस मनाने की तैयारियां की पूर्ण


26 मई पूरे प्रदेश में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला मंडल की बैठक सिविल लाइंस रेस्टोरेंट में संपन्न हुईl जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने सभी सदस्यों को 26 मई प्रेरणा दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, 1979 में एक सर्वे छापे के दौरान लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस की गोली द्वारा स्वर्गीय हरीश चंद्र अग्रवाल जी शहीद हो गए थे उनकी पुण्यतिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रेरणा दिवस के रूप में हर वर्ष आयोजित करता है जिसमें सभी प्रेरणादाई व्यापारियों एवं समाज सेवियो का सम्मान किया जाता है तो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा सिविल लाइंस सरदार जी रेस्टोरेंट में साइंस 4:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है l जिला प्रभारी विपिन गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस बलिदान दिवस पर 21 व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने स्वर्गीय हरीश चंद्र अग्रवाल से प्रेरणा लेने का आग्रह किया l कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी रत्ना जयसवाल एवं महानगर अध्यक्ष महिला स्वाती निरखी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने यह भी बताया कि इसी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश से सर्वसम्मति द्वारा महिला उद्योग व्यापार मंडल की नई टीम की घोषणा और पदभार ग्रहण कराया जाएगाl संगठन मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें