44 वाँ व्यापारी संकल्प दिवस हुआ संपन्न
प्रयागराज जिला/महा नगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया आयोजन,पुलिस की गोली से शहीद हरीशचंद्र अग्रवाल सहित14व्यपारियो की शहादतको”संकल्पदिवस मनाया गया, प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि आज से 44 वर्ष पूर्व भी सर्वे छापे सहित अनैतिक सरकारी व्यापारी उत्पीड़न शोषण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के समय पुलिस की गोली को आपने सीने पर खाने वाले लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में शहीद हुए युवा व्यापारी हरीशचंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पिछले 43 वर्षों से “संकल्प दिवस” के रूप में आयोजित होती रही है उनकी पत्नी परम पूज्य श्रीमती गीता देवी जी अग्रवाल,पुत्र अनीश आशीष अग्रवाल सहित संपूर्ण परिजनों को आज भी अपना परिवार मानते हुए एवम् उनके बाद संपूर्ण प्रदेश से तेरह अन्य व्यापारी नेताओं की शहादत पर
संगठन 26 मई को हमेशा परंपरागत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रेरणापूर्वक कार्य करने वाले व्यापारी समाज के लिए समय समय पर लगन परिश्रम और निष्ठा युक्त आचरण करने वाले पदाधिकारियों,सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य करता आया है जो आज भी जारी है,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अमर शहीद हरीशचंद्र अग्रवाल जी की स्मृति को हमेशा जीवित रखने के लिए लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों में उनकी प्रतिमा और तैल चित्र भी स्थापित करवाई गई है
हरीश चंद्र अग्रवाल जी की पुण्यतिथि संगठन पिछले 43 वर्षों से लगातार मनाता रहा है इसी क्रम में “इस वर्ष संगठन 44 वे वर्ष” में भी संपूर्ण व्यापारी समाज की तरफ से उनको शत-शत नमन करता हुआ,शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल की याद में “संकल्प दिवस” चौक स्थित ऐतिहासिक शहीद नीम के पेड़ के नीचे 26 मई दिन शुक्रवार को अपने जनपद प्रयागराज में भी पूर्व के 43 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 44 वा “संकल्प दिवस”के रूप में कार्यक्रम आयोजित करते हुए व्यापारियों/ सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यापारी/समाजसेवी को सम्मानित किया गया, आइए हम सब मिलकर व्यापारी एकता का दंभ भरने वाले समस्त व्यापारिक संगठनों की मौजूदगी में आज दिनांक 26 मई दिन शुक्रवार सायंकाल 5 बजे चौक स्थित ऐतिहासिक शहीदी नीम के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो कर और अमर शहीद व्यापारी नेता हरीश चंद्र अग्रवाल सहित सभी १४ व्यापारी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया, कार्यक्रम में सम्मिलित व्यापारियों में मुख्य रूप से संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनुपवर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, सरदार चरणजीत सिंह रवि सेठ विशाल पाठक सोनू भरद्वाज सौरभ जैन मुकेश गुप्ता अंकित चौरसिया पवन चौरसिया रुपेश चौधरी सूरज श्रीवास्तव आदि लोग आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे