Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

समाजसेवी इंदिरा जायसवाल सभागार का आर्य कन्या इंटर कॉलेज में उद्घाटन किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने

समाजसेवी इंदिरा जायसवाल सभागार का आर्य कन्या इंटर कॉलेज में उद्घाटन किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने

 

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री

“शिक्षा वह अमूल्य धन है जिसकी कोई सीमा नहीं,
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा”
शिक्षा सतत चलने वाली प्रक्रिया है ………………….जितना भी ग्रहण करो उतना कम है। इसी को सार्थक बनाते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,प्रयागराज, आज विकासशील से विकसित हो गया है ।
इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रयागराज जनपद का सबसे बड़े सभागार *”इंदिरा जायसवाल सभागार* का भव्य उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा आज दिनांक 27 मई 2023 को फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, नवनिर्वाचित नगर प्रमुख प्रयागराज गणेश केसरवानी एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

आर्य कन्या परिवार जो विकास के उच्चतम शिखर को छू रहा है, उसका संपूर्ण श्रेय विद्यालय प्रबंधक पंकज जायसवाल को जाता है ,जिन्होंने विद्यालय को नई ऊंचाइयां प्रधान की।
एक शिक्षण संस्थान जहां शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों लिए भी आवश्यक है । इंदिरा जायसवाल सभागार सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भव्यता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा सभागार होगा ऐसा हम सबका विश्वास है।
आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण एवं स्वागत भाषण प्रबंधक पंकज जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया ।स्वागत गीत एवं गणेश वंदना एवं शिक्षिकाओं की प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया।
महापौर गणेश केसरवानी ने विद्यालय एवं प्रबंध तंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की सफलता उसके प्रबंधक एवं शिक्षक पर निर्भर करती है । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि अभिभावक व विद्यालय परिवार मिलकर समाज को बदलने का कार्य कर सकते हैं। विद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी अवश्य होनी चाहिए।
आए हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना पाठक एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठीने किया।
कार्यक्रम में डायरेक्टर रमा सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल, ममता गुप्ता,आशा श्रीवास्तव ,रितु अरोरा, वन्दिता अस्थाना ,सलोनी अग्रवाल, अनुपमा श्रीवास्तव ,मोऊ बसु, विभा सिंह,रैहा इदरीश आदि समस्त शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर समाजसेवी रईश चंद्र शुक्ला,रवींद्र जायसवाल,नीरज जायसवाल, अरुणेंद्र जायसवाल,व्यापारी नेता अमर वैश्य,विजय गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *