कार्य में अनेक कठिनाइयां आएंगी लेकिन आप उन्हें पुष्प समझ कर कार्य करते रहेंगे तो आनंद आएगा-डॉक्टर रघुराज सिंह


रानी रेवती देवी में सेवा शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग का तृतीय दिवस,विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन में सेवा शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस पर वैचारिक सत्र में भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रांत के मंत्री एवं हंडिया पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रघुराज सिंह का मार्गदर्शन प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुआ l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर रघुराज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि विवेकानंद जी ने कहा था कि सेवा कार्य में अनेक कठिनाइयां आएंगी लेकिन हम उन्हें पुष्प समझकर कार्य करते रहेंगे तो आनंद आएगा, ऐसे लोग सेवा सुविधा से वंचित रह गए थे लेकिन अगर आप जैसे बंधु भगिनी इस कार्य में लगे हैं तो वह उपेक्षित बंधु भी हमारी विचारधारा से जुड़ेंगे, आप अभिनंदन के योग्य हैं आपके कार्यों का परिणाम भी दिखाई दे रहा है इन बातों का मूल्यांकन भी हमें करते रहना चाहिए आप अपने संस्कार केंद्रों के माध्यम से जो शिक्षा दे रहे हैं वह बच्चा कितना संस्कारी हुआ यह बात भी आपको देखनी होगी उनके अभिभावकों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है हमारी मानसिकता सेवाभावी होनी चाहिए हमें इस प्रकार का मन बनाना होगा l सेवा के ध्रुव कार्य को कैसे सरल बनाएं , इसे अपने धर्म के अनुसार, संस्कृति के अनुसार हमें अपनी रीत नीति पर कार्य करने की आवश्यकता है यदि आप भौतिक रूप से उनकी सेवा करेंगे तो निश्चित रूप से उनका मन बदलेगा उनका विचार हमारे साथ जुड़ेगा हम जिस प्रकार उनके बीच जाकर के कार्य को अंजाम दे रहे हैं इसका प्रशिक्षण आप प्राप्त कर रहे हैं इसलिए आपके कार्य का परिणाम भी दिखाई देना चाहिए हम परिणामोंन्नमुखी कार्य करें तो निश्चित रूप से हमें सफलता प्राप्त होगी l
इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख योगेश, प्रांतीय सेवा प्रमुख कमलाकर तिवारी, प्रांतीय सह सेवा प्रमुख नरसिंह, गोरक्ष अवध नेपाल बॉर्डर सेवा संयोजक राघव, कुंदन सिंह, अवधेश कुमार, प्रेम सागर मिश्रा, कपिल देव सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, कामाख्या प्रसाद दुबे एवं रमेश चंद्र मिश्रा की उपस्थिति प्रमुख रही l कार्यक्रम का कुशल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l
