Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

शंकरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी बारा ने दिलाई शपथ

शंकरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी बारा ने दिलाई शपथ

 

रिपोर्ट:विनीत सेठी

शंकरगढ़ । नगर पंचायत के ज्योति गेस्ट हाउस में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एसडीएम बारा द्वारा दिलाई गई।
उप जिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पार्वती कोटार्य एवं सभासद पूजा साहू,राम कैलाश सिंह, रंजना भारतीय, अतुल प्रकाश यादव, कमलेश कुमार,रामपाल,प्रकाश चंद गुप्ता, मोहित लाल सिंह, सतीश त्रिपाठी, पुष्पा सिंह, निहारिका केसरवानी तथा मो शफीक को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष पार्वती कोटार्य ने नगर वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नगर की जनता के विश्वास को नगर की मूल भूत समस्याओं को दूर कर के पूरा करूंगी। विशेष कर पेयजल समस्या के निदान का भरपूर कोशिश करूंगी। उन्होंने जसरा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधा कोटार्य ,सुधा गुप्ता,पूर्व चेयर मैन अनुपमा वैश्य व रेखा केसरवानी, पायल केसरवानी को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह का संचालन करते हुए अनूप केसरवानी ने कहा कि नगर की जनता ने एकजुटता दिखाते हुए निर्दल प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर एक इतिहास कायम किया है। सभी नगरवासी बधाई के पात्र हैं। अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मूल चंद केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सूदन अब्दुल्ला, एसीपी संत लाल सरोज, तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे, अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार, डॉ विनोद त्रिपाठी, घनश्याम कोटार्य, छेदी लाल कोटार्य,सचिन वैश्य,अनिल केसरवानी, अनूप केसरवानी, दिनेश तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, शरद चंद मिश्र, सुरेश भाई ,रामानुज गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, विजय बाबू वैश्य, दिलीप सिंह, शिवराम सिंह, अरुण चौरसिया व सुरेंद्र श्रीवास्तव, देवकुमार केसरवानी, सुजीत सरताज, मूल चंद केसरवानी, पप्पू केसरवानी, पप्पू भारतीय सहित सैकड़ों विशिष्ट नागरिक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *